Rio Live:  गोल्ड के लिए मुकाबला जारी पहला सेट पीवी सिंधु के नाम

0

बैडमिंटन महिला एकल का फाइनल मैच रियो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की पीवी सिंधु का मुकाबला स्पेन की कैरोलिना मरिन से हो रहा है। पहला सेट पीवी सिंधु ने 21-19 से जीत लिया है।

इसे भी पढ़िए :  रूस के सभी 387 एथलीट्स ओलंपिक से बाहर, डोपिंग के चलते लगेगा प्रतिबंध !