ओलंपिक पदक से सिर्फ एक कदम दूर हैं मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव

0
विकास कृष्ण यादव

रियो ओलंपिक में भारत की अभी भी मेडल की उम्मीद बरकरार है. भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव ने अपने दूसरे मुकाबले में तुर्किश मुक्केबाज ओंडेस सिपाल को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. ऐसे में विकास अब मेडल जीतने से महज एक कदम दूर है. 75 किलोग्राम (मिडिलवेट) वर्ग में विकास की यह दूसरी जीत है. विकास ने यह बाजी 3-0 से अपने नाम की. साल 2011 में विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत चुके हरियाणा के विकास ने तीन राउंड तक चले मुकाबले में 30, 27, 29-28, 29-28 से बाजी मारी.

इसे भी पढ़िए :  भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने मैराथन धाविका ओपी जैशा के आरोपों को नकारा

सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने के लिए विकास को अब उजबेकिस्तान के बेकतेमीर मेलिकुजीव से भिड़ना है. मेलिकुजीव ने अपने दूसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के जेसन डेनियल को 30-27, 30-26, 30-27 से हराया.

इसे भी पढ़िए :  अश्विन बनें सबसे तेज़ 250 विकेट लेने वाले बॉलर