यूएस ओपन में रोडर फेडरर और राफेल नडाल के बीच सेमीफाइनल का सपना देख रहे टेनिसप्रेमियों को बड़ा झटका लगा है। जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने 5 बार के चैंपियन रोजर फेडरर को बाहर कर दिया है। पोत्रो ने फेडरर ने 7-5, 3-6, 7-6, 6-4 से शिकस्त दी। डेल पोत्रो ने इससे पहले 2009 में यूएस ओपन के फाइनल में रोजर फेडरर को हराकर एक मात्र ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट जीता था।
Another INCREDIBLE victory for @delpotrojuan as he defeats Federer 7-5, 3-6, 7-6, 6-4 to reach the #USOpen Semifinals! pic.twitter.com/PSVGcQWICn
— US Open Tennis (@usopen) September 7, 2017