अपने बर्थडे पर सहवाग ने खोला ये महत्वपूर्ण राज

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक विडियो पोस्ट करते हुए सहवाग ने कहा, ‘थैंक्यू गॉड जी, आप लोग सोच रहे होंगे कि गॉड जी मुझे लाला क्यों बुलाते हैं। एक तो मैं लाला जी जैसा दिखता हूं। जैसे बनिए, मोटे लाला होते हैं वैसा दिखता हूं। और दूसरा शायद मैं क्रिकेट में हर चीज का अच्छा हिसाब रख सकता हूं। कितने रन हैं, कितने चौके मारे, कितने छक्के मारे। कहां क्या क्या किया। कितनी बार सचिन तेंडुलकर के लिए दौड़ा हूंगा। शायद इसलिए मुझे लाला बताते हैं। ये मेरा वर्जन है। गॉड जी का वर्जन वह बताएंगे।’

इसे भी पढ़िए :  Happy Birthday मनोज कुमार

अब गेंद सचिन तेंडुलकर के पाले में है। देखना यह है कि अब वह ‘लाला’ को लेकर क्या खुलासा करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत मां के दो लाल का जन्मदिन आज, जरूर पढ़ें - दो अक्टूबर क्यों है खास ?
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse