पाकिस्तान की आेर से लगातार की जा रही नापाक हरकतों के विरोध में देश के अंदर से लगातार आवाज उठ रही हैं। एेसे में भारतीय क्रिकेटर्स भी पीछे नहीं है। खासतौर पर वीरेन्द्र सहवाग आैर गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी एेसे मौकों पर अपने विचार रखने आैर पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाने में कोर्इ कसर नहीं छोड़ते हैं।
इससे पहले 27 अप्रैल को भी कुपवाड़ा में हमले के बाद सहवाग ने दुख जताते हुए लिखा था। पाकिस्तान की नापाक हरकतो में शहीद हुए दो जवानों को लेकर देश में दुख की लहर गुंज रही हैं। सहवाग ने ट्वीट पर लिखा, दो भारतीय सैनिकों की बर्बर हत्या से दुखी हूं। हमारे सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। सहवाग ने ये भी कहा है कि पाकिस्तान को छोटे हमले की जरुरत नहीं हैं। पाकिस्तान को अब हमें उसी के भाषा में सवक सिखानाा होंगा। क्योंकि पाकिस्तान को दुआ की नहीं खुराक की जरूरत हैं।
Heartbroken by barbaric killing of2 Indian soldiers.Martyrdom of our soldiers should not go in vain.Need a bigger dose,if small doesn’t work
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 2, 2017