चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला: IND-PAK की भिड़ंत, 3 बजे से खेला जाएगा मैच

0
चैम्पियंस ट्रॉफी
File Photo

चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला भारत-पाकिस्तान मैच रविवार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। बर्मिंघम में होने वाले इस मैच को लेकर दोनों टीमें तैयार हैं। तमाम टीमों के बीच भारत इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अपने दोनों अभ्यास मैच जीते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भी उसे ही जीत का दावेदार माना जा रहा है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक हुए मुकाबलों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। ये अकेला ऐसा आईसीसी टूर्नामेंट है, जिसमें पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जीत दर्ज की है।

दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में अब तक 3 मैच हो चुके हैं, जिसमें से 2 पाकिस्तान और 1 भारत ने जीता है। पाकिस्तान ने ये मैच 2004 और 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी में जीते। जबकि 2013 के टूर्नामेंट में भारतीय टीम 8 विकेट से जीती थी।

भारत के पास शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान विराट कोहली रूप में मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है। वहीं भारतीय गेंदबाजी की तारीफ शाहिद अफरीदी से लेकर ग्लेन मैक्ग्रा जैसे दिग्गज तक कर चुके हैं। ऐसे में वह हॉट फेवरेट बनी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने फिर पाकिस्तान को लताड़ा, कहा पाकिस्तान एक पराजित ताकत

टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप में गहराई है। मैच जिताने वाले बल्लेबाज और गेंदबाज हैं और जबरदस्त अनुभव है। ये काफी नहीं, तो उनके पास विराट कोहली हैं, जो अपना बेस्ट ऐसे बड़े मौके के लिए बचाकर रखते हैं। जिन्हें पाकिस्तान के खिलाफ उनकी क्षमताओं पर संदेह हो, वे एशिया कप और 2016 के टी 20 वर्ल्ड कप को देख सकते हैं। वहां अकेले दम पर विराट ने विपक्षी को ध्वस्त कर दिया था।

टीम इंडिया में कम से कम चार तेज गेंदबाज ऐसे हैं, जो औसतन 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। ये गेंदबाज हैं उमेश यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह। भारतीय पेस बैट्री में सिर्फ भुवनेश्वर कुमार 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। लेकिन भुवनेश्वर स्विंग किंग होने के साथ अच्छी रिवर्स स्विंग भी करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  चेतेश्वर पुजारा नहीं लेने आएंगे अर्जुन पुरस्कार

भुवी की इस गति पर स्विंग को खेलना बहुत ही मुश्किल होता है। यह बात वह बांग्लादेश के खिलाफ वार्मअप मैच में दिखा चुके हैं। उन्होंने पांच ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट लिए थे। भुवनेश्वर अपनी नपी-तुली गेंदबाजी की वजह से हमेशा ही सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं। अभी पिछले दिनों आईपीएल-10 में सर्वाधिक 26 विकेट निकालकर लगातार दूसरे साल पर्पल कैप पाने में सफल रहे थे।

मोहम्मद शमी ने दोनों वार्मअप मैचों में शानदार प्रदर्शन करके दिखा दिया है कि वह अब रंग में लौट चुके हैं और भारतीय अटैक की अगुआई करने को तैयार हैं। शमी, भुवनेश्वर से ज्यादा गति निकालकर गेंद स्विंग और रिवर्स स्विंग कराते हैं, इसलिए कई बार उन्हें खेलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह दोनों ही सामान्य तौर पर 143 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते हैं।

पाकिस्तान की टीम को इस चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में अंडरडॉग माना जा सकता है। उन्हें भारतीय बैटिंग ऑर्डर को झकझोरने के लिए अपने गेंदबाजों की जरूरत पड़ेगी। मोहम्मद आमिर, हसन अली और जुनैद खान जैसे गेंदबाज इंग्लैंड के माहौल में पाकिस्तान के लिए ये काम कर सकते हैं। पाकिस्तान के पास स्पिन तिकड़ी है, जिसमें हालिया समय मे सनसनी की तरह आए शादाब खान हैं। उनके साथ अनुभवी इमाद वसीम और मोहम्मद हफीज हैं, जो तेज गेंदबाजों को सहयोग देंगे।

इसे भी पढ़िए :  योगेश्वर लाएंगे अगला मेडल !

दूसरी तरफ अगर बात करें पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर की तो उनके पास पावरहिटर्स की कमी है। हालांकि उनके पास अहमद शहजाद , बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, और सरफराज खान जैसे बल्लेबाज है जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में बता दिया कि वे बड़े से बड़े लक्ष्य को भी हासिल कर सकते है। बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने 341 रन के लक्ष्य को भी हासिल कर लिया था। ऐसे में ये मुकाबला जोरदार होने की उम्मीद है।