विराट कोहली ने धोनी के सम्‍मान में किया भावुक ट्वीट, कहा-आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे

0
कोहली
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सचिन तेंदुलकर समेत तमाम दिग्गज़ों के बाद अब टीम इंडिया के नए वनडे और टी20 कप्तान नियुक्त होने से पहले धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले के 2 दिन बाद विराट कोहली ने भी अपनी राय ज़ाहिर की है। विराट कोहली ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 की टीम चयन से पहले कप्तान धोनी को धन्यवाद कहा है।

इसे भी पढ़िए :  कोहली बोले, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से नहीं हो सकती दोस्ती, अभद्रता के लिए स्मिथ ने मांगी माफी

धोनी के इस फैसले के बाद टीम इंडिया के टेस्‍ट टीम के कप्‍तान कोहली ने अपने पूर्व कप्‍तान के प्रति ऐसा सम्‍मान दर्शाया है कि हर कोई इसकी प्रशंसा किए बिना नहीं रहा। विराट ने ट्वीट के जरिये अपने संदेश में लिखा, ‘वह एक ऐसे नेतृत्‍वकर्ता थे जिसे युवा अपने आसपास चाहते हैं। उन्‍हें बहुत-बहुत धन्‍यवाद।’

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खली और विराट की तस्वीर

बुधवार को धोनी ने वनडे और टी20 की कप्‍तानी छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद अपने पसंदीदा कप्‍तान के प्रति आदर दर्शाते हुए कोहली ने लिखा कि यह विकेटकीपर बल्‍लेबाज  (एमएस धोनी) हमेशा उनका कप्‍तान रहेगा। गौरतलब है कि धोनी के शॉर्टर फॉर्मेट की कप्‍तानी छोड़ने के फैसले ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। वैसे धोनी खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 मैचों में खेलते रहेंगे। टीम इंडिया को इसी माह से इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन-तीन वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के गेट पर बड़ा फिदायीन हमला, 3 लोगों की मौत, 7 घायल

अगले स्लाइड में पढ़ें – किस-किस खिलाड़ी ने किस अंदाज में की धोनी की तारीफ

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse