विराट कोहली ने धोनी के सम्‍मान में किया भावुक ट्वीट, कहा-आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने धोनी के कप्‍तानी छोड़ने के फैसले पर ट्वीट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया में कहा था, ‘धोनी को टी-20 और वनडे विश्वकपों में सफलता हासिल कराने वाले भारत के कप्तान के रूप में शानदार करियर की बधाई। मैंने उन्‍हें आक्रामक खिलाड़ी से सटीक एवं निर्णायक कप्तान के रूप में उभरते देखा है। यह उनकी सफल कप्तानी का जश्न मनाने और उनके फैसले का सम्मान करने का दिन है’। टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान के. श्रीकांत के अलावा संजय मांजरेकर, मो. कैफ, इरफान पठान, सुरेश रैना आदि ने भी कैप्‍टन कूल को लाजवाब बताते हुए भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को बहुमूल्‍य बताया है।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने धोनी को किसी क्रिकेट टीम की अगुवाई करने वाला सर्वकालिक महान कप्तानों में से एक बताया। वान ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘यहां तक कि सर्वकालिक महान कप्तानों में से एक ने फैसला कर लिया कि अब बहुत हो चुका। शाबाश धोनी…एक अविश्सनीय कप्तानी दौर के लिए।’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और 2015 में विश्व कप जीतने के बाद अपना पद छोड़ने वाले माइकल क्लार्क ने भी धोनी की जमकर तारीफ की और कहा कि वह अभी भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान दे सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  इस तिथि को हमेशा के लिए एक हो जाएंगे जहीर और सागरिका
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse