महिलाओं पर अबू आजमी ने फिर दिया बेतुका बयान, पढ़िए अब क्या कहा

0
अबू आजमी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने अपने ताजा बयान से उन्होंने नया विवाद पैदा कर दिया है। आजमी ने उन लोगों को महिलाओं का सम्मान न करने वाला बताया जो उन्हें छोटे कपड़े पहनने की इजाजत देते हैं। आजमी ने कहा, ‘मैंने कभी महिलाओं का निरादर नहीं किया, लेकिन जो लोग उन्हें छोटे कपड़े पहनने देते हैं, वे जरूर उनका निरादर करते हैं।’ आजमी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, हो सकता है महिलाओं से पूरे कपड़े पहनने के लिए कहने के कारण मुझे दकियानूसी खयालात वाला समझा जाए, लेकिन जब तक महिलाओं के खिलाफ अपराध रुक नहीं जाते, उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना होगा।

इसे भी पढ़िए :  मां ने खाना मांगा तो बेटे ने काट दी गर्दन

आजमी ने लिव-इन रिलेशनशिप पर राय रखी। उन्होंने कहा, ‘इस्लाम में लिव-इन रिलेशनशिप स्वीकार्य नहीं है और महिला को किसी पुरुष के साथ निकाह के बाद ही रहना चाहिए।’ आजमी ने बेंगलुरु छेड़छाड़ मामले पर अपने पूर्व बयान को सही ठहराते हुए कहा कि टीआरपी के लिए उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। उन्होंने कहा, ‘महज टीआरपी के लिए मीडिया ने मेरे बयान को गलत अर्थ में दिखाया। मैं क्या कहना चाहता था इसे नजरअंदाज कर कट-पेस्ट कर बयान को दिखाया गया।’ आजमी ने बेंगलुरु छेड़छाड़ मामले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की और साथ ही बलात्कार और छेड़छाड़ के मामलों के लिए कड़े कानून बनाए जाने की वकालत ती।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: CRPF जवान की राजनाथ से गुजारिश- 'अगर थोड़ी भी शर्म है तो ना दें शहीदों का श्रद्धांजली'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse