यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने में जुट गईं हैं। बीते दिनों बहुजन समाजवादी पार्टी ने 100 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी और आज पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की है। कुल 403 सीटों में से बसपा ने अब तक 200 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
बसपा के सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले में मुसलमानों का वर्चस्व तेजी से बढ़ता दिख रहा है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने 100 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की। जिसमें 22 फीसदी मुस्लिम प्रत्याशियों पर पार्टी ने भाग्य आजमाया है।
दिलचस्प बात ये है कि बसपा इन दो दिनों में अब तक कुल 58 मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है। अब तक पार्टी कुल 200 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है, गुरुवार को 100 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई थी
अगले स्लाइड में पढ़ें – कहां-कहां से किस -किस को मिला टिकट ?