हालांकि जब उनसे सचिन को लेकर सवाल पूछा गया तो वे पहले चुप्पी साधे हुए थे। लेकिन दूसरी बार भी जब यही पूछा गया तो बोले, ”हमने सचिन पर रिटायरमेंट लेने का दबाव बनाया या नहीं, यह सीक्रेट ही रहे तो बेहतर है।” हम सिलेक्टर्स सिर्फ बीसीसीआई के प्रति ही जवाबदार हैं। मीडिया हमसे कुछ उगलवा नहीं सकेगा।”
अगली स्लाईड में देखिए संदीप पाटिल का सचिन पर बयान का वीडियो