उरी हमले के बाद पीएम मोदी के आक्रमक तेवर को देखकर पाकिस्तानी गृह मंत्री भारत के खिलाफ आक्रामकता के मामले में पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री अब्दुल रहमान मलिक ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्वीट कर अमर्यादित हमला बोला है।
रहमान मलिक ने ट्वीट करके कहा कि मोदी पाकिस्तान के भीतर सैन्य ऑपरेशन की धमकी दे रहे हैं। सच तो यह है कि मोदी को अपने संक्रमित मस्तिष्क की सर्जरी कराने की जरूरत है।
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा कि भारत के लोगों के लिए यह बिल्कुल सही समय है कि वे अपना और इस इलाके को होने वाले भयावह नुकसान से पहले मोदी की मेडिकल जांच करा लें। पाकिस्तान और भारत के लोग शांति चाहते हैं लेकिन पाक विरोधी सिन्ड्रोम के कारण पीएम मोदी आत्मघाती हो रहे हैं। भारत के लोगों में मोदी की नीतियों के खिलाफ विरोध बढ़ने लगा है।
रहमान के इस ट्वीट पर किसी लोकेंद्र मलिक ने जवाब दिया। रहमान मलिक हम लोग पाकिस्तान को माकूल सबक सिखाने में ज्यादा वक्त नहीं लगाएंगे जनाब। इसके जवाब में फिर रहमान मलिक ने कहा कि लोकेंद्र मलिक के बयान से इंडियन माइंडसेट की एक झलक मिलती है। लेकिन पाकिस्तान के दिमाग में वह क्षमता है कि मोदी ने पाकिस्तान के साथ कोई दुस्साहस किया है तो उसे लकवाग्रसत बना दे।