उत्तर कोरिया में परमाणु स्थल के नाम से जाना जाने वाले क्षेत्र में शुक्रवार को भूकंपीय के झटके महसूस किए गए। वहीं दक्षिण कोरिया ने इस घटना पर परमाणु परीक्षण की आशंका जताई है, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का एक और तहलका आज पूरी दुनिया के सामने आया। जब पूरे देश में स्थापना दिवस का जश्न मनाया जा रहा था तो इस बीच तानाशाह ने 5वां परमाणु परीक्षण करवा दिया। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन दुनियाभर की एजेंसियों ने इसकी आशंका जताई है।
भूकंप के झटके, परमाणु परीक्षण की आशंका
अमेरिका, यूरोप और चीन की भूकंप जांचने वाली एजेंसियों के अनुसार भूकंप सतही स्तर पर 0030 जीएमटी पर आया था ।उत्तर कोरिया में 5.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है। इसके बाद दक्षिण कोरिया की सरकारी सूचना एजेंसी ने जानकारी दी कि निश्वित तौर पर ये परमाणु परीक्षण है। इसके बाद अमेरिका के भूगर्भ वैज्ञानिकों ने भी इसकी अधिकाधिक आशंका व्यक्त की। व्हाइट हाउस इस घटना पर सीधे नजर बनाए हुए है। अमेरिकी भूगर्भ एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर इसे एक विस्फोट की संज्ञा दी है।
Breaking News: North Korea appears to have conducted its fifth nuclear test https://t.co/MSdEhHxH2J
— The New York Times (@nytimes) September 9, 2016
दक्षिण कोरिया की सरकारी एजेंसी के अनुसार उत्तर कोरिया के प्यूंगगी-री में भूकंप के झटके महसूस किये गए, ये वो इलाका है जहां परमाणु परीक्षण किया जाता है। गौरतलब हो कि उ.कोरिया में पूरा देश स्थापना दिवस मना रहा है। अमेरिकी भूगर्भ वैज्ञानिकों ने भी वहां परमाणु परीक्षण की आशंका जताई है। सोल ने इसके बाबत आपातकालीन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है।
उत्तर कोरिया की हरकत पर सबको शक
अमेरिका के भूगर्भ वैज्ञानिकों ने भी उत्तर कोरिया द्वारा किए गए परमाणु परीक्षम की अधिकाधिक आशंका व्यक्त की है।
चीन के विशेषज्ञों का कहना है कि ये भूकंप का झटका नहीं बल्किसंदिग्ध विस्फोट था।
जापान के सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि इस बात की पूरी संभावना है कि उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया है। जापान ने संबंधित मंत्रालय को इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने का काम भी दे दिया है।