एक बार फिर टीएनसीेए के अध्यक्ष बने श्रीनिवासन

0

दिल्ली। बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक के दौरान एक बार फिर राज्य बोर्ड के अध्यक्ष चुन लिए गए। आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के बाद बीसीसीआइ अध्यक्ष पद को छोड़ने पर मजबूर होने वाले एन.श्रीनिवासन को टीएनसीए की बैठक में बिना किसी विरोध के क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया। वो इस पद पर 2002-03 से कायम हैं। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष के खिलाफ मैदान में कोई भी नहीं खड़ा हुआ और वे बिना विरोध के दोबारा अध्यक्ष पद पर काबिज होने में सफल रहे।

इसे भी पढ़िए :  बंगाल टाइगर सौरव गांगुली मना रहे हैं आज अपना बर्थडे