पाकिस्तान के सामने जबरदस्त हार के बाद भारत का इस दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी को हासिल करने का सपना आखिर सपना ही रह गया। अपने सपने और लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया मैच में पूरी तरह से पिछड़ गयी। लेकिन मैच के बाद जो हुआ उसने सबका दिल जीता लिया। टीम इंडिया ने खेल के लिए अपनी सकारात्मक भावना का परिचय देते हुए हार को स्वीकारा और पाकिस्तान की टीम को अवॉर्ड मिलते वक्त टीम इंडिया के खिलाड़ी भी वहीं खड़े थे। और सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हंसी-मजाक कर रहे थे।
आपको बता दें कि आईसीसी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पाकिस्तान खिलाड़ी शोएब मलिक के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली और युवराज सिंह खड़े हैं। ICC ने ‘स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट’ (खेल भावना) का कैपस्न लिखते हुये वीडियो पोस्ट किया ।
#SpiritOfCricket #CT17 pic.twitter.com/jcEWZo3Oe4
— ICC (@ICC) June 19, 2017
रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में हार का सामना करने वाली टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जीत दर्ज करने वाली टीम पाकिस्तान की तारीफ की। कोहली ने कहा कि पाकिस्तान टीम की तारिफ की । कोहली ने मैच के बाद कहा, “पाकिस्तान टीम को बधाई ।उनका यह टूर्नामेंट शानदार रहा।
उन्होंने जिस तरह से चीजें बदली वह उनके पास मौजूद प्रतिभा को बताता है। उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वह अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकते हैं” कोहली ने कहा, “हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा, लेकिन मेरे चेहरे पर हंसी है, क्योंकि हम फाइनल में अच्छा खेल कर पहुंचे। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। श्रेय पाकिस्तान को जाता है, उन्होंने हमें एकतरफा हराया “