आज के मैच में बांग्लादेश को सपोर्ट कर रहा भारत का यह हिस्सा

0
बांग्लादेश

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब उसका मुकाबला आज (15 जून) होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा। भारतीय फैन्स में इस मैच को लेकर जबरदस्त दीवानगी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का एक हिस्सा इस मैच में बांग्लादेश को चियर करेगा। चौंकिए नहीं। अगर आप कभी कोलकाता के मारकिस स्ट्रीट, सुद्देर स्ट्रीट और फ्री स्कूल स्ट्रीट जाएंगे, तो कन्फ्यूज हो जाएंगे कि आप भारत में हैं या बांग्लादेश। प.बंगाल की राजधानी के इस हिस्से में काफी ज्यादा बांग्लादेशी रहते हैं। इन इलाकों के ज्यादातर होटल, अस्पताल में पड़ोसी देश के लोग काम कर रहे हैं। ये लोग इलाज के लिए यहां आते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि कोलकाता में कम कीमत में बेहतर उपचार होता है।

इसे भी पढ़िए :  चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला: IND-PAK की भिड़ंत, 3 बजे से खेला जाएगा मैच

लेकिन गुरुवार को होने वाले मैच में वे यह जरूर भूल जाएंगे कि टीवी देखते हुए वे किस देश में बैठे हैं। टीओआई से बातचीत में ढाका के रहने वाले पिन्नी अहमद ने कहा, मुझे कोलकाता में होते हुए बहुत अजीब महसूस हो रहा है, वो भी एेसे समय पर जब भारत-बांग्लादेश इतना जरूरी मैच खेल रहे हैं। हर कोई घर जाकर टीवी के आगे अपने देश को सपोर्ट करने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं कोलकाता से ही अपनी टीम को सपोर्ट करूंगा। किसी काम से कोलकाता आए बांग्लादेश के जयादौल अहसान पिंटू ने कहा कि हमारा देश चुनौती के लिए तैयार है। किसी ने नहीं सोचा होगा कि बांग्लादेश इतनी दूर तक आ जाएगा। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।

इसे भी पढ़िए :  यूरो कप 2016: आइसलैंड को 5-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा फ्रांस

गौरतलब है कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। वहीं बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को मात दी थी। द.अफ्रीका से हुए मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए द.अफ्रीका की टीम 191 पर अॉल आउट हो गई थी। जवाब में भारत ने केवल 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर द.अफ्रीकी टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

इसे भी पढ़िए :  चैंपियंस ट्रॉफी: हर हाल में दक्षिण अफ्रीक को हराना चाहेंगे ‘विराट के वीर’, हारे तो घर वापसी तय