किताब का दावा आईफोन की वजह से बर्बाद हुईं कई शादियां

0
आईफोन

आईफोन की 10वीं सालगिरह से पहले ‘द वन डिवाइस: द सीक्रेट हिस्ट्री ऑफ द आईफोन’ किताब की चर्चा जोरों पर है. इसमें आईफोन को लेकर कई तथ्य उजागर किए गए हैं. किताब को टेक जर्नलिस्ट ब्रेन मर्चेंट ने लिखा है. रिलीज से पहले ही यह किताब विवादों में घिरती दिख रही है. इसमें बताया गया है कि आईफोन के ईजाद के बाद कैसे एप्पल नेटेक वर्ल्ड पर राज किया. इसमें आईफोन को लेकर कई किस्से-कहानियों का भी जिक्र है.
किताब में आईफोन को लेकर स्टीब जॉब्स और टोनी फेडल के बीच हुए मतभेद का भी जिक्र किया गया है. किताब के कंटेंट को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें आईफोन को बनाने वाले इंजीनियर्स और डेवलपर्स के इंटरव्यू के आधार पर तथ्यों को लिखा गया है. ‘द वर्ज’ ने किताब के अंशों को छापा है. आइए जानते हैं इस किताब में ऐसा क्या लिखा गया है जिससे टेक वर्ल्ड में इसे लेकर विवाद का माहौल बना हुआ है.

इसे भी पढ़िए :  क्या आप भी डिप्रेशन में हैं? इस ऑनलाइन टेस्ट से खुद को जांचे

‘आईफोन ईजाद की असली वजह मेरा तलाक’
किताब में मर्चेंट ने लिखा है, मुझे आईफोन के सीनियर इंजीनियर एंडी ग्रेग्नन ने बताया कि आईफोन की वजह से उनका तलाक हुआ.किताब में एक इंजीनियर के हवाले से लिखा गया है- आईफोन ने कइयों की शादीशुदा जिंदगी को तबाह कर दिया.किताब में बताया गया है कि आईपॉड के ‘गॉडफादर’ टोनी फडेल ने जब स्टीव जॉब्स को आईट्यून को विंडोज पर ऑफर करने का आइडिया दिया तो उनका जवाब था – मेरी लाश पर चढ़कर तुम विंडोज पर आईट्यून लाना चाहते हो. बता दें कि आईट्यून एप्पल का म्यूजिक सॉफ्टवेयर है.इसमें बताया गया है कि फिल शिलर आईफोन में टच स्क्रीन की जगह फिजिकल कीबोर्ड के पक्षधर थे. वो आईफोन में ब्लैकबेरी की तरह फिजिकल कीबोर्ड लाना चाहते थे. हालांकि, फिल शिलर ने इस बात को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि किताब में किया गया यह दावा झूठा है.

इसे भी पढ़िए :  बेशकीमती फूलों से सजा मां वैष्णों का दरबार, 10 दिन में 5 लाख लोग करेंगे मां भवानी के दर्शन

कब रिलीज हो रही है किताब
यह किताब 20 जून को रिलीज हो रही है. अमेजन पर प्री-ऑर्डर करके इसे मंगाया जा सकता है. इसकी कीमत 1189 रुपए के करीब है.

इसे भी पढ़िए :  चोकोबार आइसक्रीम में निकला मरा हुआ मेंढ़क