वीजे बानी के साथ विराट कोहली का ये पुराना वीडियो हो रहा है वायरल, सुनें कुछ अनसुनी बातें

0
विराट कोहली
फाइल फोटो

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपना शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है। अपने नए कीर्तिमान से इस वक्त वो नंबर वन बन गए हैं। आज देश में उनके जितने फैंस हैं इसका उन्होंने शायद अंदाजा भी नहीं लगाया होगा। फैंस को हमेशा ही अपने पसंदीदा सेलेब की जानाकारी जुटाने में लगे रहते हैं। चाहे बात उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में हो या इनके करियर के बारे में फैंस को हमेशा  मनपसंद सेलेब्स की खबर रखने को हमेशा उत्सुक रहते हैं। आजकल विराट कोहली का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो एमटीवी रोडीज की कंटेस्टंट और एंकर रह चुकीं बानी के साथ सवाल-जवाब का एक रैपिड फायर राउंड खेल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए : जब बांग्लादेश ने तोड़ दिया था भारत के विश्वकप जीतने का सपना

 

 

विराट कोहली अपनी कड़ी मेहनत से आज शौहरत की बुलंदियों पर हैं। अपने खेल के जबरदस्त प्रदरेशन से वह लगातार नए कीर्तिमान बना रहे हैं। विराट कोहली आज एक सेलेब हैं और उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है इस बात को दोहराने की जरूरत नहीं। फैन्स अपने मनपसंद सेलेब्स की खबर रखने को हमेशा उत्सुक रहते हैं। वहीं अपने पसंदीद सेलेब्स की पुरानी तस्वीरों या विडीयोज में फैन्स की दिलचस्पी हमेशा ही बनी रहती है। फैन्स की इसी दिलचस्पी के चलते यूट्यूब पर विराट कोहली का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में विराट कोहली के साथ एमटीवी रोडीज की कंटेस्टंट और एंकर रह चुकी बानी सवाल-जवाब का एक रैपिड फायर राउंड खेल रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  IPL 2017: नहीं चले पुणे के स्टार प्लेयर, किंग्स इलेवन पंजाब को 164 रनों का लक्ष्य


वीडियो को यूट्यूब पर कई अकाउंट्स द्वारा अपलोड किया गया है जिन्हें लाखों से ज्यादा की संख्या में व्यूज मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के मुताबिक वीडियो साल 2010 की आईपीएल नाइट्स शो का है। बानी विराट से उनके खेल और जिंदगी से जुड़े कुछ मजेदार पलों के बारे में सवाल पूछ रही हैं। बानी कोहली से उनकी जिंदगी के सबसे बड़े पल के बारे में पूछती हैं तो कोहली बताते हैं कि कटरीना कैफ के साथ उनकी छोटी सी बातचीत, उनकी जिंदगी के सबसे यादगार पलों में से एक है। बहरहाल कोहली और क्या कहते हैं यह आप खुद उनके मुंह से ही सुन लीजिए।

इसे भी पढ़िए :  'स्टंप घोंपकर कोहली को मारना चाहता था'- ओस्ट्रेलियाई क्रिकेटर