नागपुर: 4-0 से टेस्ट और 2-1 से वनडे सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जिस तरह हारी उससे सवाल उठ रहे हैं। प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद लगातार लोकेश राहुल को मौका दिया जाना और अमित मिश्र पर परवेज रसूल को तवज्जो देना टीम पर भारी पड़ा। पिछली दो सीरीज के बाद यह पहला मौका है जब अंग्रेजों ने भारतीयों पर बढ़त बना ली है और पिछले 15 महीने में यह पहली बार है जब भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर सीरीज गंवाने के कगार पर है। अब अगर विराट को यह सीरीज जीतनी है तो नागपुर में रविवार को होने वाले दूसरे मुकाबले के बाद बेंगलूर में होने वाले अंतिम मैच को भी जीतना होगा। विराट ने पिछले मैच में ओपनिंग पर उतरकर टीम संयोजन तो बेहतर किया लेकिन राहुल पर लगातार भरोसा चिंता का विषय है। इस सीरीज के जरिये युवाओं को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में विराट नागपुर में ऋषभ पंत के साथ ओपनिंग करके टीम को बेहतर शुरुआत दे सकते हैं।