भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका दौरे पर लगातार दूसरा शतक जमाया है। कोहली का यह वनडे क्रिकेट में उनका 30वां शतक है। इस शतक के साथ ही भारतीय कप्तान ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग की बराबरी कर ली है। शतक बनाने के मामले में अब विराट कोहली पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली और पॉन्टिंग दोनों के ही नाम पर 30 शतक दर्ज हो गए हैं। लिस्ट में सबसे उपर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम है। सचिन ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले 49 शतक लगाए थे।