योगेश्वर पर सहवाग का मजेदार ट्वीट, नेहरा को भी लिया लपेटे में

0
योगेश्वर दत्त

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग जो हमेशा ही सोशल पर एक्टिव रहते हैं। और हर छोटे बड़े मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। उनका हर मुद्दे पर अपनी राय रखने का अंदाज़ काफी निराला होता है। हाल ही में चल रहे योगेश्वर दत्त मामले पर अपने ट्वीट से उन्होने इस बात को एक बार फिर से साबित कर दिया है।

चार साल पहले हुए लंदन ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज जीतने वाले योगेश्वर दत्त को बिना कुछ किए सिल्वर मेडल मिल सकता है। दरअसल जिस रूसी खिलाड़ी ने सिल्वर जीता था वो लंबे अरसे बाद डोप टेस्ट में फेल हो गया है जिससे उम्मीद की जा रही है कि पदक तालिका में उलट-फेर हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  गुरमेहर कौर मामले में किए गए ट्वीट पर बोले जावेद अख्तर, 'मेरे शब्द जो जरूरत से ज्यादा कठोर थे उन्हें मैं वापस लेता हूं'

सहवाग ने ट्वीट करके इस मामले पर अपनी राय व्यक्त की। ट्वीट की शुरुआत में सहवाग ने हाल ही में अमेरिका में हुए  भारत-विंडीज़ टी-20 के दो मैचों का ज़िक्र करते हुए लिखा की क्रिकट अपग्रेड होकर अमेरिका पहुंच गया। इस ट्वीट में उन्होने तेज़ गेंदबाज आशीष नेहरा को भी लपेट लिया। उन्होने कहा लंबे अरसे से नोकिया का साधारण फोन इस्तेमाल कर रहे नेहरा के नए फोन खरीदने का ज़िक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि नेहरा का फोन भी अपग्रेड होकर स्मार्टफोन में बदल गया है। अंत में उन्होंने योगेश्वर दत्त का ज़िक्र करते हुए लिखा है कि इसी के साथ योगेश्वर दत्त का मेडल भी ब्रॉन्ज से बदलकर सिल्वर होने जा रहा है।

आपने देखा किस अंदाज़ से सहवाग ने योगेश्वर मामले को अमेरिका में हुए क्रिकेट मैचों और नेहरा के स्मार्टफोन से जोड़ा है।

इसे भी पढ़िए :  ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर की क्या है चाहत?