विश्व क्रिकेट में सकलैन मुश्ताक को ‘दूसरा’ के जनक माना जाता है। सकलैन मुश्ताक ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 49 टेस्ट मैचों में 208 विकेट चटकाए, जिसमें उन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 13 बार पांच या उससे अधिक विकेट चटकाए और 3 बार टेस्ट मैच में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किया। वहीं, उन्होंने 169 वनडे मुकाबलों में 288 विकेट चटकाए। उन्होंने अपना टैस्ट डेब्यू 8 सितंबर, 1995 में श्रीलंका के खिलाफ पेशावर में किया था। साल 2004 में मुल्तान में भारत के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला। इसी मैच में वीरेंदर सहवाग ने सकलैन मुश्ताक की गेंद पर छक्का जड़ अपना तिहरा शतक पूरा किया था।
A very happy birthday dear @Saqlain_Mushtaq .
Stay blessed and Thank you for the memories. Enjoying watching this in loop. pic.twitter.com/QOryy3L2TF— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 29, 2016