गौतम गंभीर के घर फिर आई एक नन्ही परी, ट्वीटर पर तस्वीर ट्वीट कर जाहिर की खुशी

0
गौतम गंभीर
file photo

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर एक बार फिर से पिता बन गए हैं। गंभीर के घर बुधवार 21 जून को बेटी ने जन्म लिया। इस बात की जानकारी गंभीर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक तस्वीर के जरिए दी।

 

गौतम गंभीर ने अपनी दोंनों बेटियों की एक साथ तस्वीर को शेयर किया है तस्वीर में गंभीर की बड़ी बेटी ने अपनी गोद में नवजात छोटी बेटी को लिटाया हुआ है तस्वीर शेयर करते हुए गंभीर  ने लिखा कि हमारे घर परी ने जन्म लिया है, इस दुनिया में स्वागत है नन्हीं परी। बता दें कि गंभीर की ये दूसरी संतान है।

इसे भी पढ़िए :  मंगल पर फंसे शख्स ने सुषमा स्वराज ने लगाई मदद की गुहार, बोलीं- इंडियन एंबेसी वहां भी मदद करेगी

 

इससे पहले साल 2014 में उनकी बड़ी बेटी का जन्म हुआ था। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे गौतम गंभीर ने अपनी बचपन की दोस्त नताशा के साथ साल 2011 में शादी रचाई थी।

इसे भी पढ़िए :  लेखिका शोभा डे को सचिन का मास्टर ब्लास्टर जवाब...

 

 

गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर अपनी बड़ी बेटी आजीन की गोद में लेटी अपनी दूसरी नवजात बेटी की तस्वीर जैसे ही शेयर की उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। लोगों ने गंभीर को अपनी शुभकामनाओं के साथ उनकी नन्हीं परी का बड़े ही प्यार से स्वागत किया।

इसे भी पढ़िए :  दलित की बेटी की शादी में तैनात तीन थानों की पुलिस, बैंड-बाजे के साथ-साथ राइफल और हथगोले, क्यों?