महज़ कुछ हज़ार के कर्ज में डूबे एक युवक ने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए कर्जदाता दोस्त के सामने पत्नी को ही ‘परोस’ दिया। घटना गाजियाबाद के लोनी इलाके की है, जहां मजदूर नरेश ने प्रॉपर्टी डीलर पिंटू से कर्ज लिया था, जिसे चुकाने के लिए उसने ‘पत्नी’ को दांव पर लगाने की डील कर ली।
इंडिया टुडे वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, 29 सितंबर को नरेश पिंटू को अपने घर लाया और पत्नी को उसके सामने ‘परोसने’ लगा। पिंटू ने बाद में नरेश की पत्नी के साथ बलात्कार किया। खबर है कि जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई भी की गई।
1 अक्टूबर को पीड़िता ने लोनी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद पति नरेश व ठेकेदार पिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता ने बताया कि नरेश ने पिंटू से 5000 रुपए उधार लिए थे, जिसे बाद में अदा करने में असमर्थता जता दी।