वेस्टइंडीज ने आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हराकर तोड़ा उनका ये सपना

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट इंडीज अपनी दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं कर सका और 100 रन के भीतर उसके पांच विकेट गिर चुके थे। 22.4 ओवरों में 67 रनों पर पांचवां विकेट गंवाने के बाद कैरेबियाई टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन इसके बाद शुरू से क्रीज पर डटे हुए क्रेग ब्राथवेट और डॉरिच ने सातवें विकेट के विजयी साझेदारी निभाई।

इसे भी पढ़िए :  'धर्मशाला टेस्ट' में कोहली का खेलना संदिग्ध

इससे पहले, चार विकेट पर 87 रन से आगे खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम को अजहर अली (91) और सरफराज अहमद (42) ने संभालकर आगे बढ़ाना शुरू किया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 86 रन जोड़े।

सरफराज के रूप में देवेंद्र बीशू ने दिन का पहला विकेट चटकाया। सरफराज के जाने के बाद अजहर ने मोहम्मद नवाज (19) के साथ भी 41 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद पाकिस्तानी टीम ज्यादा देर नहीं टिक सकी। अजहर भी शतक पूरा किए बगैर 189 के कुल स्कोर पर बीशू का शिकार हुए।

इसे भी पढ़िए :  भारत बनाम इंग्लैंड के पांचवे टेस्ट का दूसरा दिन, ईशांत शर्मा ने चटकाया इंग्लैंड का छठा विकेट, जोस बटलर आउट

वेस्ट इंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने पांच और बीशू ने तीन विकेट चटकाए और पाकिस्तान की दूसरी पारी 208 रनों पर समेट दी। पहली पारी के आधार पर 56 रनों की बढ़त लेने वाली कैरेबियाई टीम को इसके बाद चौथी पारी में जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य मिला।

इसे भी पढ़िए :  गौतम गंभीर ने विराट कोहली को चेताया, कहा-ये भूल न करें कप्तान

पाकिस्तान ने पहली पारी में समी असलम (74), यूनिस खान (51), मिस्बाह उल हक (53) और सरफराज (51) की बदौलत 281 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने ब्राथवेट (नाबाद 142), रॉस्टन चेस (50) और डाउरिच (47) की बदौलत 337 रन बनाए।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse