युवराज की शादी में शामिल नहीं होंगे पिता योगराज, बताई ये मजबूरी

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

सूत्रों की मानें तो युवी-हेजल की शादी की ‘आनंद कार्ज’ की रस्म फतेहगढ़ स्थित दुफेरा साहिब गुरुद्वारा में संपन्न होगी, जिसमें फतेहगढ़ साहिब के संत अजीत सिंह हंसाली वाले समेत परिवार और दोस्तों को मिलाकर करीब 60 लोग हिस्सा लेंगे। युवराज और उनकी मां की इन दो डेरों में आस्था है। युवराज और हेजल ने अपनी सगाई के बाद भी इन दो डेरों में दर्शन के लिए आए थे।

इसे भी पढ़िए :  IPL 10: सुनील नारायण ने 15 गेंद में जड़ा अर्धशतक, KKR ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

हालांकि योगराज ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह चंडीगढ़ के होटल ललित में शादी से पहले 29 नवंबर को आयोजित होने वाली की मेहंदी रस्म में हिस्सा लेंगे। शबनम सिंह से तलाक ले चुके योगराज ने कहा, ‘मुझे मेरे बेटे ने पूरे सम्मान के साथ इस शादी का निमंत्रण दिया है और शादी के कार्ड पर मेरा नाम भी छपा है। मेरा बेटा चाहता है कि मैं उसकी शादी में मौजूद रहूं इसलिए मैं मेहंदी की रस्म में जरूर जाउंगा।’ योगराज ने बताया कि वह इस शादी के लिए गोवा और दिल्ली में आयोजित होने वाले दूसरे कार्यक्रमों में भी नहीं जा पाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  युवी की वापसी और धोनी के कप्तानी छोड़ने पर योगराज सिंह का माही पर तीखा बयान
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse