यूवी और विराट की जोड़ी ने मचाई धूम, पंजाबी गानों पर जमकर किया भांगड़ा

0
विराट कोहली

क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्ट्रेस हेजल कीच की 2 दिसंबर को गोवा में हुई हिंदू रीति रिवाज वाली शादी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शिरकत की।
हेजल और युवराज ने गोवा में हिंदू रस्मों के अनुसार विवाह किया। हेजल की मां हिंदू हैं और इसी कारण वे हिंदू रिवाजों से भी शादी कराना चाहतीं थीं। युवराज ने चंडीगढ़ में अपने आयोजन को खास बनाने के लिए डांस से शुरूआत की थी। युवी एक क्वाड बाइक से मंडप के करीब पहुंचे। वहीं बाकी बारात उनकी बाइक के आस-पास ही रही। युवराज ने अपनी शादी में गोल्डन कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा पहना। इसके उपर उन्होंने गोल्डन जैकेट भी पहनी। युवराज और हेजल ने अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे लिए और फिर यादगार रहने वाली फोटो के लिए जमकर पोज दिए।

इसे भी पढ़िए :  ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हारी सानिया की जोड़ी, सातवें ग्रैंड स्लैम का सपना टूटा