युवराज से पुछा गया कि ‘युवीकैन’ क्या है? जिसका उन्होंने जवाब दिया, ‘यूवीकैन आप और मैं साथ में है। हम साथ में कैंसर से लड़ेंगे। यही इसका मकसद है जिससे इस बीमारी से निजात पाया जा सके। इंटरव्यू का सबसे खास सवाल युवराज से पूछा गया कि टीम इंडिया में सबसे कंजूस खिलाड़ी कौन है। इस पर युवराज ने कहा कि हमारी टीम में कई कंजूस खिलाड़ी हैं। विशेष तौर पर कई सीनियर खिलाड़ी जिनका मैं नाम नहीं ले सकता क्योंकि यह बहुत संवेदनशील मामला है।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि इसे कैसे बयान करूं। आपको पता है कि हमारे पंजाबियों में ऐसा नहीं होता। अगर हम कुछ खाने बाहर जाते हैं तो कोई एक व्यक्ति पैसे भरता है। हम जब भी कही बाहर जाते हैं तो हमेशा मुझे ही बिल भरना पड़ता है। फिर क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि कुछ लोग अलग हैं और मौजूदा समय में विराट कोहली सबसे बड़े कंजूस है। मुझे उसको जोर देकर बिल भरवाना पड़ता है।
अपने खास दोस्त आशीष नेहरा के बारे में युवी ने कहा कि नेहरा भी कई मौकों पर अपनी जेब ढीली नहीं करते। वह आमतौर पर काफी अच्छे से बर्ताव करते हैं लेकिन कभी-कभार वह भी कंजूसी दिखाते हैं। जब उनकी शादी हुई थी तो नेहरा कहते थे कि प्लीज मेरी बात मानो, मुझे अपनी पत्नी और बच्चों का ध्यान भी रखना है। मैं ज्यादा पैसा खर्च नहीं कर सकता।
युवराज सिंह ने साथ ही यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि ये सभी बहुत कंजूस खिलाड़ी है। लेकिन यह सिर्फ हमारे बीच का मजाक है क्योंकि सब एक-दूसरे पर टोपी पहनाना चाहते है
युवराज सिंह , विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियो का मजाकिया तौर पर बना डबमैस देखिए विडियो-