पीले सूट में हाथों में मेहंदी लगाए हेजल के साथ नीले बंदगला सूट में युवराज बेहद डैशिंग लग रहे थे। युवराज ने फोटो शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा, ‘एक नई शुरुआत करने जा रहा हूं, आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया।’ एक अन्य तस्वीर के कैप्शन में हेजल की तारीफ करते हुए युवराज सिंह ने लिखा, ‘उनसे अच्छा पार्टनर मुझे नहीं मिल सकता था।’
युवराज और हेजल की शादी फतेहगढ़ साहिब स्थित एक डेरा में बुधवार को होगी। हालांकि शादी डेरा में होने की वजह से युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे। युवराज सिंह ने शादी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है।
खबर है कि इस शादी के बाद दोनों 2 दिसंबर को गोवा में हिंदू रीति रिवाज से दोबारा शादी करेंगे। संगीत और रिसेप्शन दिल्ली में 5 और 7 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे।
#YuvrajSingh #Wedding #Yuvidishaadi #YuvrajSinghwedsHazelKeech #hazelkeech #ViratKohli #RanjitBawa #IndianCricketTeam pic.twitter.com/YlH7QVq84a
— Harman (@HarmanKang01) November 29, 2016
Virat Kohli @imVkohli dancing in the Sangeet Ceremony of #YuvrajSingh & Hazel@YUVSTRONG12 #YuviWedsHazel pic.twitter.com/bKHP1wX5DC
— Rosy (@rose_k01) November 29, 2016