युवराज और हेजल की मेहंदी सेरेमनी में टीम इंडिया संग जमकर नाचे विराट, देखें वीडियो

0
विराट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

युवराज सिंह और हेजल कीच आज विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इससे पहले मंगलवार रात को संगीत सेरेमनी आयोजित हुई। इस मौके पर जहां युवराज और हेजल के मित्र व परिवार के लोग मौजूद थे, वहीं मोहाली टेस्ट में इंग्लैंड पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी भी विराट कोहली के नेतृत्व में यहां पहुंचे और समारोह में चार चांद लगा दिए। टीम इंडिया ने न केवल भरपूर मस्ती की, बल्कि डांस की खास प्रस्तुति भी दी।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए- रिओ में भारतीय खिलाड़ियों के साथ सौतेला व्यवहार, ना रहने को घर ना बैठने को कुर्सियां

युवराज-हेजल के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी यह खास मौका था, क्योंकि उसने 23 साल बाद इंग्लैंड को लगातार दो टेस्ट मैच में हराया है और सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है और अब वह कम सेकम सीरीज तो नहीं ही हारेगी, बल्कि उसके जीतने के पूरे चांस हैं। ऐसे में युवी की मेहंदी सेरेमनी उनके लिए डबल जश्न का मौका बन गई और विराट सहित लगभग सभी खिलाड़ियों ने खूब डांस किया। समारोह में मशहूर गायक रंजीत बावा ने भी प्रस्तुति दी।

इसे भी पढ़िए :  पीसीबी ने बीसीआई के खिलाफ मुआवजे के लिए आईसीसी में उठाएगा आवाज

मोहाली में मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने कहा भी था कि पूरी टीम युवराज-हेजल के शादी के प्रोग्राम में भाग लेगी। विराट वैसे भी बहुत अच्छे डांसर हैं और उन्होंने हरभजन सिंह की शादी में भी ठुमके लगाए थे।

इसे भी पढ़िए :  टीम इंडिया का युवराज के लिए सरप्राइज प्लान जानकर चौंक जाएंगे आप

https://twitter.com/BawaRanjit/status/803846149706813440?ref_src=twsrc%5Etfw

अगले पर देखें वीडियो 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse