भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे तीन टी-20 मैचों के श्रृंखला का आखिरी मैच हरारे में खेला जा रहा है। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। समाचार लीखे जाने तक भारतीय टीम ने 2.3 ओवर में बिना किसी विकेट के 14 रन बना लिए हैं।
इस पूरे दौरे पर ऐसा पहली बार होगा जब भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है। सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। आज जीतने वाली टीम सीरीज जीतेगी। वनडे सीरीज भारत ने 3-0 से जीती थी। जिम्बाब्वे आज जीत दर्ज कर बड़ा उलटफेर करना चाहेगी। भारत ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि जिम्बाब्वे ने तीन बदलाव किए हैं।