लखनऊ। बीएसपी के वफादार माने जाने वाले नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर टिकटों की निलामी का आरोप लगाते हुए पार्टी महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने पार्टी छोड़ने का भी ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि ‘ मायावती डॉo अम्बेडकर और कांशीराम के विचारों की हत्या कर रहीं हैं।‘ उन्होंने यह भी कहा कि ‘मायावती ने 2014 की लोकसभा के नतीजे से कोई सबक नही ली।‘ श्री मौर्य के पार्टी छोड़ने की कयास तब से लगाये जा रहे थें, जब उन्होंने अपने घर की पुताई नीले रंग के बजाय किसी दुसरे रंग से करवाई थी। मौर्य किस पार्टी में जा रहे हैं, यह अभी तक तय नही है। उनके इस्तीफा देने से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। 2017 के चुनावों को देखते हुए उनके इस निर्णय को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि वह दलितों के बड़े नेता माने जाते हैं।