राजधानी में महिला सुरक्षा को लेकर क्या कहते हैं आंकड़े ?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिला सुरक्षा हमेशा ही एक चिंताजनक विषय रही है। हाल ही में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी डाटा के अनुसार साल 2015 में दिल्ली में 1893 रेप के मामले और 4563 यौन हमले के मामले दर्ज किए गए थे। यानी महिलाओं के लिए देश के सबसे असुरक्षित शहरों में एक है। 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में चलती बस में एक महिला से सामूहिक बलात्कार और हत्या के बाद राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हजारों लोग सड़कों पर उतर आए थे। विरोध प्रदर्शनों के बाद केंद्र सरकार ने महिलाओं के संग होने वाले अपराधों से निपटने के लिए कड़ा कानून बनाया। हालांकि आंकड़ों के अनुसार 16 दिसंबर के मामले और नया कानून बनने के बाद भी दिल्ली में महिलाओं के संग होने वाले अपराधों में कमी नहीं आई है।
वीडियो में देखिए कैसे महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के मामले में दिल्ली अव्वल नंबर पर है। आंकड़ेम उड़ा सकते हैं होश –
वीडियो सौजन्य ज़ी न्यूज़