हालांकि, अपनी आने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज का इंतजार कर रहे फिल्ममेकर करण जौहर ने पहले कहा था कि पाकिस्तानी कलाकारों का जाना आतंकवाद जैसी समस्याओं का समाधान नहीं है। बॉलिवुड के टाइगर सलमान खान ने भी इस मामले में कहा था कि बॉलिवुड किसी की बाप की जागीर नहीं है। यहां कोई भी काम कर सकता है।
मुंबई पुलिस की ओर से पाकिस्तानी कलाकारों को भरोसा दिलाया गया था कि उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा लेकिन इस धमकी के बाद जहां एक ओर असुरक्षा की भावना कलाकारों में बढ़ रही है वहीं गुस्सा भी बढ़ रहा है।
अगली स्लाईड में देखिए फवाद खान का इंटरव्यू।