गणपति की विदाई आज, देखिये लाल बाग के राजा के विसर्जन के खास इंतजाम

0
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

गुरुवार को सुबह नौ से दस बजे के बीच लालबाग़ के राजा की विदाई शुरू गयी थी। हर साल की तरह इस बार भी लाल बाग के राजा की विदाई के लिए खास इंतजामात किए गए हैं और इस बार 22 फीट उंचें गणपती के विसर्जन के लिए मरीन इंजिनीयरिंग का इस्तेमाल करते हुए गुजरात की एक शिपिंग कंपनी से लालबाग के राजा के मंडल ने हाइड्रॉलिक लिफ्ट का प्लेटफार्म बनवाया है। इसमें बप्पा की भव्य मूर्ति को समंदर में तीन बार विधिवत तरीके से डूबा कर विसर्जित कर सकते है।

इसे भी पढ़िए :  हज यात्रियों की सुविधा के लिए हर राज्य में बनाया जाए हज हाउस: नकवी

गणेश विसर्जन

मुंबई के गणपती बप्पा के विसर्जन से पहले सिद्धिविनायक मंदिर में विशेष आरती का प्रबंध करवाया गया है।

2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse