गुरुवार को सुबह नौ से दस बजे के बीच लालबाग़ के राजा की विदाई शुरू गयी थी। हर साल की तरह इस बार भी लाल बाग के राजा की विदाई के लिए खास इंतजामात किए गए हैं और इस बार 22 फीट उंचें गणपती के विसर्जन के लिए मरीन इंजिनीयरिंग का इस्तेमाल करते हुए गुजरात की एक शिपिंग कंपनी से लालबाग के राजा के मंडल ने हाइड्रॉलिक लिफ्ट का प्लेटफार्म बनवाया है। इसमें बप्पा की भव्य मूर्ति को समंदर में तीन बार विधिवत तरीके से डूबा कर विसर्जित कर सकते है।
मुंबई के गणपती बप्पा के विसर्जन से पहले सिद्धिविनायक मंदिर में विशेष आरती का प्रबंध करवाया गया है।