यूपी में आपराधिक गैंग चलाने वाला आज है फिल्मों का हीरो

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

हालांकि लल्लू को फिल्मों में मजा आ रहा है। उन्होंने कहा, ‘अगर जनता ने मेरे इस काम (अभिनय) को सराहा तो मैं आगे भी फ़िल्में करता रहूंगा।’ अपराधी के सवाल पर उन्होंने कहा,  ‘राजनीति में आने के बाद उन पर फर्जी मुकदमे लगाए गए।’ उनके साथ काम करने वाले डायरेक्टर सुमित चावला ने कहा, ‘उनके अंदर मुझे वो आग दिखी जो बहुत कम लोगों के अंदर होता है। इनके साथ काम करने में मजा आ रहा है। फिल्म को लोग भी बहुत पसंद करेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  गुजरात कांग्रेस में हड़कंप, बेंगलुरु भेजे गए 40 विधायक

लल्लू यादव को भू-माफिया भी कहा जाता है। कथित तौर पर उन्होंने सूरजपाल यादव के शूटर का काम किया फिर राजनीति में आ गए। अब लल्लू यादव उर्फ पहलवान की चर्चा फिल्मों की वजह से हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस के होर्डिंग्स पर प्रणब की फोटो, राष्ट्रपति भवन ने जताई आपत्ति, EC को लिखा लेटर

साल 1989 में पुराने लखनऊ के बाजारखाला के बिल्लौजपुरा में जल संस्थान के ठेके को लेकर माफिया और राजनेता अरुणशंकर शुक्ला उर्फ अन्ना के समर्थकों से लल्लू का विवाद हुआ था। इसमें दौरान गोलाबारी भी हुई थी। इस घटना के बाद राजाजीपुरम के मेंहदीखेड़ा निवासी लल्लू का नाम पहली बार सुर्खियों में आया था।

इसे भी पढ़िए :  अपनी पसंद से शादी करने पर घरवालों ने बेटी की हत्या, शव को चारपाई से बांध जलाया
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse