क्या है पूरा मामला
पिछले साल पाकिस्तान की तरफ से किए गए उरी हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे। जवानों की इस शहादत का बदला भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर देर रात सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को ढेर करके लिया था। जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव ने एक बार फिर से जन्म लेना शुरू कर दिया। दोनों ही तरफ से एक दूसरे को लेकर कड़वी टिप्पणीयां शुरू हो गयी। इतना ही नहीं इसका असर बॉलीवुड पर भी पड़ता दिखाई दिया। राज ठाकरे की पार्टी MNS ने भारतीय सिनेमा में पाक कलाकारों के काम करने का जमकर विरोध किया। जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव निर्देशक करन जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ पर पड़ा, क्योंकि फिल्म में पाक कलाकार फवाद खान ने भी अहम रोल निभाया था हालांकि फवाद के भारत में फैंस की संख्या काफी है। फिल्म की रिलीज के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किए गए और सिनेमा घरों में भी तोड़-फोड़ की गयी। शेखर गवहाने और सचिन गंगवाने ने अहम रोल निभाया था जिसके लिए अब MNS ने उनकी पत्नियों को बीएमसी चुनावों को टिकट दिये हैं।