Use your ← → (arrow) keys to browse
यहां अब किसी मंत्री या विधायक नहीं, बेटियों के नाम पर सड़कें बनाने की शुरूआत हुई है। बीते रविवार गांव में ऐसी पहली सड़क का उद्घाटन हुआ। इसका नाम बिरखा- साक्षी मार्ग रखा गया है। ये दोंनो इसी गांव की बेटियां है। सड़क के किनारे लगने वाली उद्घाटन पट्टिका पर भी बाकायदा उन लड़ियों के नाम के नाम पर लिखे गए हैं। इस सड़क का उद्घाटन बरखा, साक्षी सहित छह लड़कियों ने किया है। बाकी चार के नाम उद्घाटनकर्ता के तौर पर लिखे गए हैं।
गांव के सरपंच एडवोकेट राजेंद्र मूंड ने बताया की अभी तो शुरूआत हुई है। आगे जितनी भी सड़कें बनेंगी, वो सारी गांव की बेटियों के ही नाम से जानी जाएगी।
Use your ← → (arrow) keys to browse