जानिए : कौन है आशु मलिक जिसकी वजह से चढ़ा अखिलेश का पारा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

हाशिमपुरा कांड के पीड़ितों को जब आजम खान न्याय दिलाने के लिए धरना देने का सुझाव दे रहे थे तो आशु मलिक ने ही मोर्चा संभाला और पीड़ितों को ले जाकर सीएम से मिलवाया। उन्हें 5-5 लाख का मुआवजा दिलवाया। मेट्रो का वर्किंग मॉडल बनाने वाले शामली के अब्दुल शमद को भी सीएम तक पहुंचाने वाले आशु ही थे। दादरी बीफ कांड में पीड़ित इकलाख के परिवार को भी लखनऊ ले जाने की कमान मलिक ने ही संभाली थी। उनका बढ़ता कद देख आजम से उनके मतभेद की खबरें आम हो गई थीं। गाजियाबाद में हज हाउस के उद्घाटन के बाद आजम के खिलाफ आशु ने मोर्चा भी खोला था।

इसे भी पढ़िए :  'सैंटा' बनी राधे मां, ऐसे मिटा रही हैं लोगों की सर्दी

सीएम को खटका ‘औरंगजेब’
आम तौर पर मुलायम के खास माने जाने वाले आशु को अमर की वापसी के बाद उनके कैंप में गिना जाने लगा। बात तब बिगड़ी जब एक जगह सीएम का जिक्र औरंगजेब के तौर पर आया और उसमें आशु मलिक का हवाला था। सीएम ने इस मुद्दे को गांठ बांध लिया। रही-सही कसर चिट्ठी वॉर से पूरी हो गई। उदयवीर से लेकर रामगोपाल तक के जवाब में आशु मालिक ने खुल कर शिवपाल के पक्ष में बोला। यही वजह है कि जब मुलायम ने मंच से चिट्ठी का जिक्र किया तो अखिलेश गुस्से में आ गए। उन्होंने कहा कि अमर सिंह साजिश कर रहे हैं, आशु मलिक सब जानता है। आशु ने वहां भी मंच पर आने की गलती कर दी और सपा कुनबे की लड़ाई में नए खलनायक के तौर पर उभर गए।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी का मोदी पर अबतक का सबसे बड़ा हमला, पीएम को बताया ‘गब्बर’
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse