अब iPhone 7 Plus में लगी आग, देखें वायरल वीडियो

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

ओलिवस का दावा है कि सुबह जब सोकर उठीं तो उनका iPhone 7 Plus डेड था और ऑन नहीं हो रहा था। इसके बाद वो उसे ऐपल स्टोर पर ले गईं दहां उसे वहां के इंजीनियर्स ने ठीक बताया और वो फिर से काम करने लगा।

इसे भी पढ़िए :  सावधान! सराहा एप, आपके मोबाइल कांटैक्ट्स का कर रहा है, इस्तेमाल

इसके दूसरे ही दिन उन्होंने दावा किया कि उनका iPhone 7 Plus फट गया। ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में साफ तौर पर iPhone 7 Plus को जलते हुए देखा जा सकता है ।

इसे भी पढ़िए :  ये है बैटरी से चलने वाली मर्सिडीज - मैबेक 6

इस घटना के बाद ऐपल के अधिकारियों ने ओलिविया को श्योर किया है कि वो इस मामले को देख रहे हैं और एक हफ्ते के अंदर उन्हें इसके बारे में बताया जाएगा। ऐपल के प्रवक्ता ने कहा है, ‘हम कस्टमर के टच में हैं और इस मामले को देख रहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  आपका स्मार्टफोन हो सकता है हैक, जानें बचने के उपाए !

इस घटना के बाद iPhone 7 Plus यूजर्स ट्विटर पर डरे हुए हैं और ट्वीट करके ऐपल से जवाब भी मांग रहे हैं।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse