Use your ← → (arrow) keys to browse
कई देशों के मुकाबले इस अटैक से भारत खुद को बेहतर तरीके से बचा पाया है। CERT-In को बुधवार शाम तक सिर्फ 85 मशीनों के इन्फेक्ट होने की रिपोर्ट मिली थी। इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का दावा है कि बैंकिंग, रीटेल और मैन्युफैक्चरिंग समेत कई इंडस्ट्रीज़ में 40 हजार से ज्यादा कंप्यूटर इन्फेक्ट हुए हैं। पूरी दुनिया में इस वाइरस ने 150 देशों में कम से कम 2 लाख कंप्यूटर इन्फेक्ट किए हैं। बहल ने बताया कि CERT-In पहले से ही सरकार के विभागों में साइबरसिक्यॉरिटी ड्रिल्स करता रहा है और उन्हें क्राइसिस मैनेजमेंट प्लान्स मुहैया करवाता रहा है ताकि अटैक होने की स्थिति में वे उससे सही तरीके से निपट सकें।
Use your ← → (arrow) keys to browse