कंप्यूटर्स के बाद अब आपके स्मार्टफोन्स पर भी लग सकता है रैन्समवेयर ग्रहण

0
रैंसमवेयर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय साइबरसिक्यॉरिटी एजेंसी ने चेतावनी दी है कि कंप्यूटर्स को निशाना बनाने के बाद अब हैकर्स स्मार्टफोन्स को भी रैन्समवेयर का शिकार बना सकते हैं। CERT-In ने यह भी कहा कि WannaCry रैन्समवेयर का खतरा अभी टला नहीं है। एजेंसी का कहना है कि ग्लोबल रैन्समवेयर अटैक से बचने के लिए भारत लापरवाही नहीं बरत सकता क्योंकि यह नए रूप में सामने आ सकता है। इंडिया कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) के डायरेक्टर जनरल संजय बहल ने बताया, ‘भले ही दुनियाभर में रैन्समवेयर अटैक करने वाले वानाक्राई वाइरस का भारत पर कम असर हुआ है, मगर इसके कई मॉड्यूल्स अभी भी सामने आ सकते हैं और मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  ‘रॉयल एनफील्ड’ को टक्कर देने की तैयारी में ‘होंडा’

 

वानाक्राई वाइरस ने शुक्रवार से लेकर अब तक विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले हजारों लैपटॉप्स और डेस्कटॉप्स को इन्फेक्ट किया है। बहल ने कहा कि खतरा अभी भी बरकरार है क्योंकि साइबर अटैकर्स का अगला टारगेट स्मार्टफोन्स हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐंड्रॉयड पूरी दुनिया का सबसे बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम। कहा नहीं जा सकता है कि अगर इसपर अटैक हुआ तो क्या होगा। पर पूरी तरह से अलग सिचुएशन होगी। CERT-In इसके संभावित हमले के लिए पहले से ही तैयारी कर रहा है।’

इसे भी पढ़िए :  कामुक तस्वीरो पर ये ऐप करेगा मां-बाप को सतर्क...

 

बहल ने कहा, ‘हैकर्स हमेशा दो कदम आगे चलते है। हमें नहीं पता कि आगे क्या होगा, इस अटैक का यहीं पर अंत हो जाएगा या फिर नए रूप में यह फिर से सामने आएगा। हमने वीकेंड पर बैंकों, पावर यूटिलिटीज़, रेलवेज़ और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रवाइडर्स को अलर्ट किया ताकि वे सोमवार को जब काम शुरू करें तो साइबर अटैक को लेकर सचेत रहें। लोगों के लिए CERT-In ने अपनी वेबसाइट पर अडवाइजरी जारी की थी और सोमवार को एक वेबकास्ट भी किया था। एजेंसी ने अपने फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ-साथ MyGov प्लैटफॉर्म के जरिए पूरी दुनिया को आगाह किया।’ उन्होंने कहा, ‘शनिवार को हमने बड़े स्तर पर अभियान चलाया। यह बड़ी मुश्किल घड़ी थी और बहुत से लोग काम पर लगे हुए थे।’

इसे भी पढ़िए :  भूकंप से फिर थर्राया जापान, समुद्र ने लिया विकराल रूप, सुनामी का अलर्ट जारी

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse