उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, सभी जिलों में अलर्ट जारी

0

देहरादून ।  मौसम विभाग द्वारा 16 एवं 17 जुलाई को उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताए जाने के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को जरूरी एहतियात बरतने को कहा गया है ।

इसे भी पढ़िए :  35 सालों से राष्ट्रपति भवन के पीछे गुफ़ा में रह रहा था ये शख्स, हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आप

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में परामर्श जारी करते हुए उन्हें जरूरी ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़िए :  रंगदारी नहीं मिली तो घर के अंदर लगा दिया बम

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए एक-दो स्थानों खासतौर से उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ, बागेश्वर, अल्मोडा, नैनीताल और चंपावत में अगले 72 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है ।

इसे भी पढ़िए :  शहीद संदीप सिंह रावत के अंतिम यात्र में लगे पाकिस्तान को खत्म करो के नारे