जबरदस्त ‘स्मूच किस’ को लेकर सुर्खियों में आए अनिल कपूर

0

बॉलीवुड़ अभिनेता अनिल कपूर के शो ‘टवंटी फ़ोर’ का दूसरा सीज़न ज़ल्द ही टी वी पर आने वाला है। लेकिन शो के ऑन एयर होने से पहले अनिल कपूर के लिप लॉक सीन चर्चा में है । शो में नई एंट्री एक्ट्रेस सुरवीन चावला के साथ यह लिप लोक सीन शो के आन एयर होने से पहले ही सुर्खियों में है । आपको बता दे कि टवंटी फ़ोर सीज़न 2, 23 जुलाई से कलर्स पर देखने को मिलेगा ।

इसे भी पढ़िए :  डल झील में गिरी ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम की कार, हादसे में बाल-बाल बचीं

 

वहीं इस सीन पर अनिल कपूर का कहना है कि वो इसे कैरेक्टर की जरूरत की तरह देखते हैं और इसे फिल्माने में उन्हें जरा भी झिझक नहीं हुई क्योंकि यह उनका काम है और चैनल (कलर्स) ने उन्हें इस सीन के लिए परमीशन भी देदी तो करने में क्या हर्ज है।

इसे भी पढ़िए :  बुरी फंसी ममता कुलकर्णी, नॉन बेलेबल वारंट जारी

 

अमेरिकन टीवी सीरीज की तर्ज पर तैयार हुआ ये शो इंडियन टेलीविजन पर कितना सफल होता है ये देखने वाली बात होगी। इस थ्रिलर सीरियल में सुरवीन अनिल कपूर और विलेन बने सिकंदर खेर के बीच की कड़ी के रूप में दिखाई देंगी।

इसे भी पढ़िए :  देखिए अमिताभ बच्चन की नातिन का देसी लुक, पर ज़रा संभल के