पिछले दिनों मोदी सरकार का 500 और 1000 रुपये के नोट बैन के फैसले पर बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने नाराजगी जाहिर की थी। अरशद ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया था। अरशद ने ट्विट कर पीएम मोदी को तीखे सवाल किये साथ ही कुर्सी का गलत फायदा ना उठाने की बात भी कही थी।
लेकिन अरशद ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर ट्वीट किए है। जिसमें इस बार अरशद ने नोटबंदी से होनेवाले फायदों पर चर्चा की है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि अब टैक्स दरों में कमी आएगी।
अरशद ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘इतना ज्यादा काला धन रिकवर किए जाने के बाद मुझे लगता है कि अब टैक्स दर में कमी आएगी।’
With the large number of black money recovered, I presume the percentage of TAX will go down.
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) November 15, 2016
अरशद यही नहीं रूके उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, ‘अब तो घूस का सवाल ही नहीं उठता। यह नए बिज़नस की शुरुआत करने का सबसे अच्छा समय है। जल्द परमिशन मिलने के साथ-साथ सेटअप की लागत भी सस्ती होनी चाहिए।’
Now that bribe is out of the question. It's a good time to start any new business. Permissions should get faster & cost of set up cheaper.
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) November 15, 2016
गौरतलब है कि