नोटबंदी पर अरशद के बदले बोल, पहले जमकर की निंदा, अब गिनाने लगे इसके फायदे

0

पिछले दिनों मोदी सरकार का 500 और 1000 रुपये के नोट बैन के फैसले पर बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने नाराजगी जाहिर की थी। अरशद ने अपना गुस्‍सा सोशल मीडिया पर जाहिर किया था। अरशद ने ट्विट कर पीएम मोदी को तीखे सवाल किये साथ ही कुर्सी का गलत फायदा ना उठाने की बात भी कही थी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी को लेकर अरुण शौरी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, डेंगू का यह मच्छर स्विटजरलैंड में लेकिन आप लाठी यहां भांज रहे हैं

लेकिन अरशद ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर ट्वीट किए है। जिसमें इस बार अरशद ने नोटबंदी से होनेवाले फायदों पर चर्चा की है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि अब टैक्स दरों में कमी आएगी।

अरशद ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘इतना ज्यादा काला धन रिकवर किए जाने के बाद मुझे लगता है कि अब टैक्स दर में कमी आएगी।’

अरशद यही नहीं रूके उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, ‘अब तो घूस का सवाल ही नहीं उठता। यह नए बिज़नस की शुरुआत करने का सबसे अच्छा समय है। जल्द परमिशन मिलने के साथ-साथ सेटअप की लागत भी सस्ती होनी चाहिए।’

गौरतलब है कि

इसे भी पढ़िए :  रजनीकांत को हाजी मस्तान के बेटे की चेतावनी, 'पिता को डॉन दिखाया तो खैर नहीं!'