सपा कुनबे में मची कलह से किसकी छवि खराब हुई के जवाब में 43 फीसदी लोगों माना कि बाप-बेटे दोनों की ही छवि पर असर पड़ा है। जबकि 30 फीसदी वोटरों माना कि इस झगड़े में मुलायम सिंह की छवि खराब हुई है तो वहीं सिर्फ 16 फीसदी लोग ही मानते हैं कि इस झगड़े से अखिलेश कि छवि को नुकसान पहुंचा है।
ABP न्यूज़ के सौजन्य से
अखिलेश को अलग पार्टी बनानी चाहिए या नहीं? अगली स्लाइड पर देखिये