हार से हैरान हूं लेकिन कांग्रेस से गठबंधन जारी रहेगा- अखिलेश यादव

0

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि वो जनमत का सम्मान करते हैं और भाजपा की जीत पर वो बधाई देते हैं। 1600 करोड़ का सपा सरकार ने कर्ज माफ किया और कहा कि आने वाली भाजपा सरकार इससे कहीं अधिक किसानों के कर्ज माफ करे। उन्होंने दावा किया कि 100 नंबर की सुविधा जैसी यूपी में है, देश में कहीं भी नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  बोले हरिद्वार के वोटर, 'मोदी सरकार करेगी हरिद्वार का बेड़ा पार' देखिए हर की पौड़ी से खास रिपोर्ट

सपा की हार पर अखिलेश यादव ने कहा कि अभी कुछ कह पाना मुमकिन नहीं है। हार का आकलन करने के बाद ही पुख्ता तौर पर टिप्पणी करेंगे। सपा और कांग्रेस का गठबंधन हार के बावजूद जारी रहेगा। मायावती के सुर में सुर मिलाते हुए ईवीएम की जांच की भी मांग की। बिना समीक्षा किए मैं हार की जिम्मेदारी कैसे ले सकता हूं।

इसे भी पढ़िए :  जेल में बंद यूपी के बाहुबली अतीक अहमद की जमानत याचिका खारिज

भाजपा की जीत पर उन्होंने कहा उनका साइकिल पंक्चर नहीं हो सकती है क्योंकि उनके साइकिल में ट्यूबलेस टायर लगी है। कभी कभी जनता बहकावे में आ जाती है और मतदान कर देती है।

इसे भी पढ़िए :  UP election 2017: जाटलैंड मोदीनगर में बसपा उम्मीदवार वहाब चौधरी से सीधी बात