बीएसपी ने आज लगातार तीसरे दिन अपने उम्मीदवारों की एक तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। जिसमें 100 उम्मीदवारों का नाम आया है। अब तक बीएसपी सौ-सौ लोगों की तीन लिस्ट जारी की गई हैं जिनमें 300 उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं।
अब तक जारी हुई तीनों सूचियों में बीएसपी सुप्रीमो मायावती से मुसलमानों को काफी तरजीह दी है। और समाजवादी पार्टी के वोट बैंक में सेंध मारने की कोशिश की गई है।
इस लिस्ट में 27 मुस्लिम और 22 दलित उम्मीदवार शामिल हैं. इसी के साथ मायावती के घोषित उम्मीदवारों की संख्या 300 पहुंच गई है। जिसमें कुल 86 उम्मीदवार मुस्लिम है, जबकि 66 दलित प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि मायावती इस बार मुस्लिम को टिकट देने के मामले में पिछला रिकॉर्ड तोड़ देंगी। पिछली बार 403 सीटों पर मायावती ने 86 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था। जबकि इस बार 300 कि लिस्ट में ही वो आंकड़ा छू लिया है। अभी 103 उम्मीदवारों की लिस्ट अभी आनी बाकी है।
अगले स्लाइड में देखें – बीजेपी की तीसरी लिस्ट में किन-किन लोगों को मिला टिकट