स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से ‘डार्लिंग आई लव यू’ बोलने पर टीचर को मिली ये सज़ा

0
ओडिशा
साभार जनसत्ता
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

देश में टीचर और स्टूडेंट का अजीबो गरीब किस्सा सामने  आया है। जिसमें टीचर को दंडवत होकर अपनी ही एक छात्रा से माफी मांगनी पड़ी। टीचर ने छात्रा से कथित तौर पर ‘डार्लिंग आई लव यू’ कहा था जिसके टीचर को सज़ा के रूप में लड़की से माफी मांगने को कहा गया।

इसे भी पढ़िए :  ‘गर्भवती पत्नी का सेक्स से इनकार क्रूरता और तलाक का आधार नहीं’

 

ये मामला है ओडिशा के अंगुल जिले का, जहां 28 दिसंबर को प्रार्थना के बाद जब कक्षा 8 में पढ़ने वाली छात्रा ने भुजबल के आगे सिर झुकाया तो उसने कथित तौर पर कहा, “उठो डार्लिंग, आई लव यू।” छात्रा ने यह बात परिवारवालों को बताई जिसके बाद मामला ग्राम सभा के सामने पहुंचा। अन्‍य गांववालों ने आरोप लगाया कि भुजबल पहले भी कई लड़कियों के साथ ऐसा बर्ताव कर चुका है। इसके बाद सरपंच और स्‍कूल प्रबंधन कमेटी के बीच एक बैठक हुई जिसमें भुजबल दोषी पाया गया। कबूलनामे के बाद, भुजबल ने दंडवत होकर माफी मांगी। बैठक में ब्‍लॉक एजुकेशन ऑफ‍िसर भी मौजूद थे। इसके बाद भुजबल को इस्‍तीफा देने पर मजबूर किया गया।

इसे भी पढ़िए :  मुस्लिम पुरुष से अवैध संबंधों का था शक, पति ने बजरंग दल से पत्नी को पिटवाया

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse