केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिल रही भारी सफलता के लिए वहां की लोगों का आभार व्यक्त किया है।सिंह ने मतगणना के अधिकतर रुझान आने के बाद आज ट्विटर पर कहा,”इस ऐतिहासिक जीत के लिए हम सभी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की जनता को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं एवं उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।”
यह विजय नहीं महाविजय है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सफलता की नयी बुलंदियाँ छूकर देश की राजनीतिक तस्वीर बदल दी है.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 11, 2017
भाजपा की जीत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की जनता में विश्वसनीयता, उनके कुशल नेतृत्व तथा सुशासन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की विजय है.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 11, 2017
विजय का श्रेय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की संगठन क्षमता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को भी जाता है जिन्होंने इन चुनावों में अथक परिश्रम किया है.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 11, 2017
केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस परिणामों से तय हो गया है कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। उन्होंने पार्टी में विश्वास व्यक्त करने के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जनता को धन्यवाद दिया है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश में जीत को ऐतिहासिक बताते हुए राज्य को जनता को बधाई दी है और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।